रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
सद्भभावना कमेटी की जानिब से शहीद मुहीबुल्लाह स्टेडियम सेमरियावां में आज शनिवार की शाम शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया है।जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक मशहूर शायर तशरीफ ला रहे हैं।
सपा के जिला उपाध्यक्ष और सेमरियावां के प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मो अहमद ने बताया की मुशायरा की भव्य तैयारी पूर्ण कर ली गई। इस मुशायरा कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद होंगे।
संचालन मशहूर एंकर नदीम फर्रुख करेंगे।
यह शायर ला रहे हैं
तशरीफ,,जौहर कानपूरी
चरण सिंह बशर
आजाद प्रतापगढ़ी
हाशिम फिरोजाबादी
शहजादा कलीम
असद बस्तवी
यासिर सिद्दीकी
विकास बौखल
मजहर जौनपुरी
अबाद सुल्तानपुरी
शिव शरण बन्धु
असद मेहताब
शबीना अदीब
राना तबस्सुम
ज्योति त्रिपाठी
सबा बलरामपुरी
नदीम फर्रुख संचालन करेंगे।
आयोजन स्थल पर गौहर अली खान, मो अहमद,शमीम अहमद राना,वसीम अहमद ,सय्यद फिरोज अशरफ इफ्तेखार खान जाफर हुसैन जावेद आलम रमेश चौधरी आदि नें पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।