रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल
संत कबीर नगर जिले में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची न मिलने से नाराज होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मतदाता सूची दिलवाने की मांग। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां आज जिला अध्यक्ष गौहर अली खान और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ दर्जनों सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 7 नवंबर से जनपद में मतदाता सूची का पुनर निरीक्षण कार्य चल रहा है जिसकी अंतिम तारीख 5 दिसंबर तक निर्धारित थी परंतु कई बार लिखित और मौखिक सूचना देने के बावजूद सूची समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं उपलब्ध कराई गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि सूचना मिलने से विधानसभा वार कितने मतदाता जोड़े गए हैं और कितने मतदाता का नाम काटा गया है यह जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सूची न मिलने से अंदेशा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का व्यापक स्तर पर नाम काटे जाने की संभावना है जिसको लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तत्काल सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।