रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल
किसानों की आय दो गुनी करने हेतु आयोजित विकास खंण्ड स्तरीय गोष्टी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग खंड विकास पिसावा सीतापुर में आयोजित किया गया कृषि प्रसार के अभिनव कार्यक्रम के रूप में द मीलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला के सफल आयोजन के क्रम में कृषकों को निशुल्क पुस्तिका का वितरण प्रसन्नता का विषय है। किसान और क्रषि विकास के बीच प्रसार सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।

प्रसार की तकनीक को सुदृढ़ करके ही किसान को सही अर्थों में विकास की धारा से जोड़ा जा सकता है प्रदेश में किसानों के लिए क्रियान्वित लाभकारी योजना के साथ ही भारत सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ को कृषकों तक पहुंचाने में किसान पाठशाला की अहम भूमिका रही है इस योजना में लाभ के प्रति किसान भाई बहनों के जागरूक होने के कारण योजना का सबसे तेज क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किए जाने हेतु मैं बधाई देता हूं कोरोना वैश्विक महामारी में देशवासियों ने अपने आहार व्यवहार को समुन्नत करते हुए अपनी प्रतिरक्षा इम्यूनिटी प्रणाली मजबूत करने के प्रति सजग हुए हैं। इन सब कारणों से कृषि क्षेत्र गांव और भी महत्वपूर्ण हुए हैं कोविड-19 के संक्रमण काल में कृषि क्षेत्र नें एक नई संजीवनी के रूप में अपना स्थान बनाया है ऐसी स्थित में किसान पाठशाला जैसे प्रायोगिक कार्यक्रम की सार्थकता और भी बढ़ जाती है सरकार का या प्रयास है कि किसानों तक योजनाओं का लाभ प्रमाणिकता एवं पारदर्शिता ढंग से पहुंचे जिससे की किसान तकनीक को अपने खेतों पर उतार सके किसान पाठशाला के इस संस्करण में किसानों की आय दोगुनी करने और उनमें उद्यमशीलता का विकास करने के उद्देश से कृषक उत्पादन संगठन एफपीओ मूल्य संवर्धन और जैविक खेती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित रही।