लोकतंत्र सेनानी समिति जालौन की ओर से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
जालौन संदेश महल समाचार

लोकतंत्र सेनानी समिति जनपद जालौन की ओर से आज आजादी का अमृत महोत्सव सर्वोदय इण्टर कालेज उरई के सभागार में मनाया गया।इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी व कालपी विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, समिति के संरक्षक व लोकतंत्र सेनानी राजाराम व्यास, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के नगर संघचालक श्याम दास गुप्ता, विभाग कार्यवाही ओमनारायण मिश्र, जिला प्रचारक यशवीर जी ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। लोकतंत्र सेनानी महादेव गोस्वामी ने भारत माता का शास्त्रोक्त विधि से पूजन सम्पन्न कराया। महोत्सव के अवसर पर लोकतंत्र सेनानी अवध शर्मा बब्बा, जिला प्रचारक यशवीर जी, विभाग कार्यवाह ओमनारायण जी, राजाराम व्यास, शिवराम महाजन,श्यामदास जी गुप्ता, सहित अनेक वक्ताओं ने अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने बारे अमर क्रान्तिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन समर्पित किए। वक्ताओं ने आजादी की दूसरी लड़ाई (आपातकाल)का जिक्र करते हुए देश को तानाशाही से मुक्त कराने व पुनः लोकतंत्र बहाल कराने के संघर्ष में अपना सब कुछ दांव पर लगाने बाले लोकतंत्र सेनानियों के योगदान को सराहा व नवीन युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।इस अवसर पर सेना में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं व पाल्यों को भी माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में समिति के अध्यक्ष चौधरी बृजेन्द्र मयंक ने सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत सहित शहीद हुए सभी सैनिकों की शहादत को राष्ट्रीय क्षति बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। मयंक के शोक प्रस्ताव पर सभी ने खड़े होकर दो मिनिट मौन रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के साथ हुआ

error: Content is protected !!