मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग

 

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा में 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने को लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। गांव गांव और कस्बे में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं। आज अकबरपुर में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी और भाजपा की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा के द्वारा मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अकबरपुर स्थित गौशाला पर मीटिंग की गई जिसमें मुख्यमंत्री की विजय संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई क्योंकि विजय संकल्प यात्रा मथुरा से चलकर अकबरपुर नौगांव तरौली शेरगढ़ होते हुए मांट की तरफ जाएगी उसी को लेकर रणनीति बनाई गई इस मौके पर तरुण सेठ, भगवत स्वरूप पांडे, डॉ राजवीर, मंडल अध्यक्ष इंजीनियर कल्पना गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!