तहसील सदर सीतापुर को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा “ISO 9001:2015” की मिली मान्यता

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में निरन्तर सुधारात्मक प्रयासों से तहसील सदर सीतापुर को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन ने “ISO 9001:2015” की मान्यता प्रदान की है। माह अगस्त 2021 से निरन्तर रूप से संगठन द्वारा तहसील के कार्यों का परीक्षण किया गया और मानक के अनुरूप पाये जाने पर दिनांक 07.12.2021 को प्रमाण पत्र जारी किया जो कि 16.12.2021 को तहसील को प्राप्त हुआ। इस बीच तहसील में अनेक सुधारात्मक कार्य किये गये हैं, जिनमें प्रतीक्षालय का निर्माण, पार्क का सौन्दर्यीकरण, जनोपयोगी सूचनाओं का जनमानस के लिए प्रदर्शन तथा समस्त राजस्व कार्य समयबद्व व गुणवत्तापूण ढंग से किये जाने हेतु तहसील सदर सीतापुर मानक के अनुरूप खरी उतरी है। उक्त के आधार पर तहसील सदर सीतपुर को “ISO 9001:2015” का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। जिला सीतापुर में यह पहली तहसील है जिसको प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है तथा प्रदेश में अभी बहुत कम तहसील हैं जो ISO प्रमाणित हैं। उक्त प्रमाण पत्र से तहसील के समस्त कार्मिक उत्साहित हैं और भविष्य में और अच्छे ढंग से कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
तहसीलदार ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि तहसील में सुधार करने के लिए तहसील के सभी कार्मिकों का योगदान रहा है लेकिन राजेश शुक्ला, प्रद्युम्न त्रिवेदी,विपिन यादव, आशीष,दीपराज सुमन,राकेश वर्मा, ओमकार तिवारी व रीतेश सिंह का विशेष योगदान रहा है।

error: Content is protected !!