रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता में आज कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की इस दौरान राजस्थान से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ललित यादव ने कहा कि आज हमने छाता विधानसभा में आगामी चुनावों को लेकर छाता में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह के कार्यालय पर एक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न की है जिसमें आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई है इस दौरान प्रदेश सचिव ने यह भी बताया कि प्रियंका दीदी ने यह कहां है कि हमें अब गांव गांव एवं घर घर जाकर अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करना होगा मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं इस बात को लेकर गांव-गांव तक जाएंगे और अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कराएंगे इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के राजस्थान के प्रदेश सचिव ललित यादव ने दूसरी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि हमेशा से भाजपा पार्टी झूठे वादे करते हुए आई है जिन वादों पर अभी तक कार्य नहीं किया गया है जब से भाजपा सरकार आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार बेरोजगारी अन्य जैसी समस्याएं प्रदेश में उत्पन्न हो गई हैं इन सभी मुद्दों को लेकर हम सभी से बातें करेंगे और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा बैठक के दौरान नन्दगाॅव ब्लॉक अध्यक्ष डाक्टर प्रमोद सिंह छाता ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह चौमुहाँ ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह जिला महामंत्री ठाकुर राम गोपाल भानु प्रताप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।