रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
बहुद्देशीय हाल अर्जुनपुर,निकट खैराबाद का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि आयुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार रहे। 600 व्यक्तियों की क्षमता वाले इस बहुद्देशीय हाल का बनाये जाने से प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम के संचालन तथा विभिन्न प्रकार के आयोजनों में सुगमता होगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ पारम्परिक रूप से पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का सम्बोधित करते हुये सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि प्रस्तावित स्थल जनपद के विकास के दृष्टिगत अत्यन्त महत्वपूर्ण है।इससे पूर्व 600 या उससे अधिक क्षमता का बहुद्देशीय स्थल उपलब्ध नही था, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा सके।सांसद ने आश्वासन दिया कि हाल के निर्माण के उपरान्त अन्य आवश्यक प्रबंधों के लिये उनके स्तर से निरन्तर प्रयास किये जाते रहेंगे।यहां पर वन विभाग एवं उद्यान विभाग के समन्वय से पेड़ पौधों इत्यादि से सुसज्जित कराये जाने का प्रबंध भी किया जाये। ऑख अस्पताल में स्थित बहुद्देशीय हाल के जीर्णोद्धार हेतु भी शासन स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया।मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी से उक्त हाल के जीर्णोद्धार हेतु शासन को अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध भी किया।
मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने कहा कि यह बहुद्देशीय हाल विकास में निश्चित रूप से मील का पत्थर सिद्ध होगा। इसके माध्यम से एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को प्रशिक्षण देना, उनसे बात करना सम्भव हो सकेगा।सरकार की योजनाएं तेजी से लागू हो रही हैं। नई-नई योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिये लागू की जा रही हैं। इनके विषय में लोगों को बताने के लिये इस प्रकार के हाल की आवश्यकता होती है।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी को योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के शासकीय, अशासकीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आधुनिक उच्च कोटि के हाल का अभाव सभी को महसूस हो रहा था। सांसद एवं मण्डलायुक्त के मार्गदर्शन में खैराबाद के समीप यह स्थल चिन्हित किया गया है। कहा कि बहुद्देशीय हाल का नाम माता सीता के एक नाम ‘‘भूमिजा‘‘ के नाम पर रखा गया है। इस हाल के निर्माण से कार्यक्रमों के आयोजन में होने वाली असुविधा भी कम होगी। उन्होंने सांसद एवं मण्डलायुक्त का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या आमजनमानस उपस्थित रहे।