पंद्रह-पंद्रह हजार के इनामिया गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थाना सदरपुर व संदना पुलिस टीमों द्वारा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पंद्रह-पंद्रह हजार के दो इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण विभिन्न आपराधिक कृत्यों में लिप्त हैं। जिनके विरुद्ध लूट/चोरी/नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों के अंतर्गत पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही प्रचलित रहेगी। विस्तृत विवरण निम्न है-

थाना सदरपुरः-

क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 221/21 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त बराती उर्फ सुभाष पुत्र अमर सिंह लोनिया नि0 बेहटा थाना महमूदाबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है। अभियुक्त करीब तीन माह से वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15,000/-रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध लूट/चोरी/नकबजनी जैसे अपराधो के संबंध में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त की सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!