पहले मोबाईल पर धमकी फिर नगदी व मोबाईल छिनैती

 

रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार

कछवारोड- क्षेत्र के पूरे गांव जाने वाले मोड़ पर गुरुवार की शाम बाईक सवार बदमाश छात्र से नगदी व मोबाईल छिन फरार हो गये। पूरे गांव निवास छात्र अमरदीप पटेल थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया की दिनांक 21 व 22 दिसम्बर को पहले उसके मोबाईल पर मारने की धमकी दी गई भुक्तभोगी का आरोप है गुरुवार की शाम लगभग पौने पाँच बजे जब वह कछवारोड से कोचिंग कर साईकिल से अपने जा रहा था पीछे से बाईक सवार दो युवक पहुँचे और उसे रोक कर मोबाईल छिन भाग निकले भुक्तभोगी छात्र ने बताया की मोबाईल के कभर में पीछे 21 सौ 50 रुपया भी था उसे छिनैत ले भागे।

error: Content is protected !!