भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा का आयोजन

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार

भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा का आयोजन युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ अनिल चिकारा के नेतृत्व में ब्लॉक हस्तिनापुर के ग्राम फाजलपुर में किशन पाल जाटव के आवास पर आयोजित की गई।सभा की अध्यक्षता डॉ राजकुमार ने संचालन ठाकुर किशनपाल बस्तोरा ने किया।भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने किसानों व मजदूरों अवशोषितओ की समस्याएं सुनी व उनकी समस्या का समाधान कराया युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर इंद्रजीत जयंत ने कहा भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों मजदूरों की समस्त समस्याएं जैसे बिजली पानी गन्ना संबंधित आदि समस्त समस्याओं का समाधान कराता है। युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर ने संगठन का विस्तार कर ग्राम अध्यक्ष कृष्ण पाल जाटव को नियुक्त किया साथ ही बिट्टू सिंह,सुंडा सिंह मलखान सिंह, बाबूराम, आदि किसानों मजदूरों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर उपस्थित रहे मवाना तहसील अध्यक्ष पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह,अभिषेक राजू रविंदर सोहन वीर ओमवीर आदि किसान और मजदूर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!