रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार पत्र
योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को लहरपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक घंटे तक रहेंगे। विकास की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जन विश्वास यात्रा की जनसभा कर माहौल को अपने पक्ष में बनाएंगे। सीएम के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों को रविवार की देर रात तक अंतिम रूप दे दिया गया।
विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर स्थित सूर्य कुंड मंदिर पर बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। यहां से वह कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे, जहां पर करीब एक घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वह विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही सोमवार को आ रही जनविश्वास यात्रा की जनसभा करेंगे।
शाम को 3:05 बजे वह हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन को लेकर 25 दिसंबर को डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मातहतों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए।
इसके अलावा रविवार को डीएम और एसपी ने सीएम के कार्यक्रम को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी की जिम्मेदारियां तय की। एएसपी, सीओ समेत कई थानेदार और भारी पुलिस फोर्स, पीएसी भी लगाई गई है।