ग्रामप्रधान दबंगो के साथ मिलकर गरीब की जमीन पर कर रहे कब्जा पुलिस से शिकायत

 

रिपोर्ट
मोहित तिवारी
तरबगंज गोण्डा संदेश महल समाचार

एक तरफ योगी सरकार दबंगो माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर रही है वही दूसरी तरफ थानेदार/चौकी इंचार्ज दबंगो से मिलीभगत करके गरीबो की जमीन कब्जा करवा रहे है। शिकायत करने पर उलटा शिकायत कर्ता के ऊपर ही धौस जमा रहे है जिससे पीड़ितों गरीबो की बात कोई सुनने वाला नही है और अधिकारियों के चौखट पर मत्था पटकने को मजबूर है।इस मामले में गोण्डा जिले का तरबगंज थाना पूरे जिले में मशहूर है क्योंकि इस थाने पर दबंगो माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही ना करके उनकी आवभगत की जाती है जिससे मोटी रकम मिलती रहे है।इसी तरह का मामला तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा भैरमपुर का है जहाँ के ग्रामप्रधान बेलगाम हो गये है और दबंगो के साथ मिलकर गरीब की जमीन कब्जा कर लिए पूछने पर पूरे परिवार को जानसे मारने की धमकी देते है जिससे पीड़ित गरीब सहमा हुआ है और थाने पर शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिससे परेशान पीड़ित एसपी गोण्डा संतोष कुमार मिश्र से न्याय की गुहार लगाई है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा भैरमपुर के ग्रामप्रधान मोहर्रम अली अपने मेली मददगारों सन्तगुलाम,सतगुरू शरण,बद्रीप्रसाद, व उधौराम मौर्या के साथ मिलकर पीड़ित गरीब सन्तराम विस्कर्मा की जमीन जो की खतौनी में दर्ज है उसको दबंगयी दिखाते हुए जोत लिए पीड़ित के पूछने पर सभी लोग एकजुट होकर जानसे मारने की नियत से भाला फरसा,व अबैध कट्टा लेकर दौड़ा लिए किसी तरह भागकर पीड़ित सन्तराम ने जान बचाई व डरा सहमा थाने में तहरीर दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिससे आहत होकर पीड़ित ने दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसपी गोण्डा संतोष कुमार मिश्र से न्याय की गुहार की है।यही नही है अपने खतौनी में घर बनवा रहा पीड़ित सन्तराम को उपरोक्त दबंगो ने परेशान करने की नियत से रोक दिया और कहा की हम घर नही बनने देगे हमारी पहुँच ऊपर तक है।हम सभी मिलकर तुम्हारे पूरे परिवार को जानसे मार देगे।जिससे पीड़ित काफी डरा हुआ है।और थाने पर शिकायत की है लेकिन चौकी इंचार्ज भानपुर की मिलीभगत के कारण कार्यवाही नही हो पा रही है जबकि उपरोक दबंगों के ऊपर पहले से ही जमीन के मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
अब सवाल ये उठरहा है की योगी सरकार की मेहनत पर आखिर क्यो पानी फेर रहे है थानेदार/चौकीइंचार्ज क्या अब गरीबो,पीड़ितों शोषितों को न्याय नही मिल पायेगा आदि है जो सवालो के घेरे में जकड़ा हुआ है।
वही पीड़ित शिवमंगल पुत्र संतराम ने बताया की साहब हमारे छे बहने है दो बेटिया है किसी तरह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहा हूँ फिर भी दबंग लोग अपने दबंगयी के भरोषे हमारी पूरी जमीन व घर कब्जा कर लेना चाहते है बोलने पर जानसे मारने की धमकी देते है शिकायत करते है लेकिन चौकीइंचार्ज डाटकर भगा देते जिससे बहुत परेशान हूँ कुछ समझ में नही आरहा की क्या करू जबकि दबंगो के ऊपर पहले से ही संगीन धाराये लगी हुई है।

क्या कहते है जिम्मेदार

पूछने पर थानाध्यक्ष तरबगंज संतोष कुमार सरोज ने बताया की चौकी भानपुर का मामला है तहरीर कार्यवाही के लिए चौकीइंचार्ज को भेज दी गयी है।

error: Content is protected !!