हैसर ब्लाक संसाधन केंद्र पर अनुदेशिका गीता पुष्जीवी हुई सम्मानित

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगिना की अनुदेशिका श्रीमती गीता पुष्जीवी को ब्लॉक संसाधन केंद्र हैसर बाजार में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

बताते चले है कि उक्त अनुदेशिका गत दिनों बनारस में मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर ,200 मीटर लम्बी दौड़, लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।जिन्हें सोमवार को हैसर ब्लाक के समस्त अनुदेशको की मौजूदगी में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण प्रताप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हैसर ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव,जनार्दन चौधरी प्रधानाध्यापक संविलियन विद्यालय जिगिना,राम जीत यादव,दिग्विजय पाण्डेय, अजित कुमार,ईश्वरचंद,दिवाकर, गिरजेश चौधरी, माधुरी,अनिता,रीना,नीता,धीरज कुमार, अमरजीत आदि समस्त अनुदेशक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!