पशु आरोग्य मेले में पशुओं के रख रखाव की दी गई जानकारियां

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल

विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदहा के राजस्व गाँव शिवापार में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। पशु मेले में पशुपालकों को अपने पशुओं के रखरखाव के साथ -साथ समय से टीकाकरण कराने व कृत्रिम गर्भाधान कराने की जानकारी दी गई। मेले में पहुँचे कुल 280 पशुओं का उपचार कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया। मेले में आये पशु पालकों को पशुओ के रखरखाव की जानकारी देते हुए रामपुर के प्रभारी डा0 शिवेन्द्र मणि झा ने कहा कि इस समय ठंडक का मौसम चल रहा है। पशु शाला में पशुओं को ठंडक से बचाने के लिए पुआल व पशु शाला के चारों तरफ टाट पट्टी की व्यवस्था होना बहुत जरूरी है। पशुओ के स्वास्थ्य व अच्छे दूध उत्पाद के लिए भूसा चारा के साथ-साथ सन्तुलित आहार पशु को देना जरूरी है। इसी क्रम में शनिचरा बाजार के पशु अस्पताल के प्रभारी आनन्द सिंह ने पशुओं में होने वाली बांझपन, कृत्रिम गर्भाधान बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण और उनका बीमा कराने के प्रति पशु पालकों को जागरूक किया। इसी क्रम में हैसर पशु अस्पताल के पशु डा0 रजनीकांत निगम ने पशुओं में नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान कराने को कहा। उन्होंने दुग्ध उत्पादन पर बल दिया इसके साथ ही पशुओं के अच्छे रखरखाव पर भी बल दिया गया। उन्होंने पशुओं में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम और पशुओं के रखरखाव की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम दवन, प्रधान प्रतिनिधि राम उजागिर दूबे, समरेन्द्र प्रताप सिंह, राम इकबाल प्रजापति, अमित सिंह, राजेन्द्र सिंह, कमलेश पांडेय, योगेन्द्र कुमार, दिनेश, पवन पांडेय, अनुपम दुबे, राजदेव ,राजमन, सूर्यबली ,शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!