सत्ता के लिए समाज को जाति और धर्म के नाम पर गुमराह करती है भाजपा -अलगू चौहान

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा विधानसभा क्षेत्र के चकिया धुसवा में गुरुवार की देर रात तक समाजवादी पार्टी का जन चौपाल चलता रहा। देर रात 9 बजे तक कई सभाओं को संबोधित करने के बाद थके अंदाज में जब समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं एमएलसी डा0 राजपाल कश्यप चकिया धुसवा पहुंचे तो पूर्व विधायक विधायक अलगू चौहान तथा जिला अध्यक्ष गौहर अली के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक स्वागत और मौजूद हजारों की भीड़ से उत्साहित हो उठे। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए भाजपा सरकार पर एक के बाद एक कई हमले बोले। डा0 कश्यप ने कहा कि चुनाव को देख किसानों को राशन और सम्मान निधि देने की बात करने वाली भाजपा सरकार ने किसानों को उतना भी नहीं दे रही है जितना छुट्टा जानवरों से किसानों की फैसलों को बर्बाद करा दे रही है। डीजल, पेट्रोल की बढ़ी मंहगाई पर किसानों का ध्यान खींचा तो रसोई गैस की मंहगाई पर मौजूद सैकड़ों महिलाओं को उनके बढे बजट का अहसास करवा दिया। डा कश्यप ने कहा कि आज नौकरी मांगने वाले बेरोजगार युवाओं को लाठी मारी जाती है, महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है, किसानों को गाड़ी से रौंदा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में जनता लोकतंत्र की हत्यारी इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है। धनघटा विधान सभा के पूर्व सपा विधायक अलगू चौहान ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा अपना विकास सबका विनाश के नक्शे कदम पर चल रही है। श्री चौहान ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में सर्व समाज के लोग मिलकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए विकास पुरुष अखिलेश यादव को प्रदेश का सीएम बनाएंगे। जिलाध्यक्ष गौहर अली खां ने कहा कि प्रदेश की तरक्की और सर्व समाज के खुशहाली की चाभी समाजवादी पार्टी के पास है। उन्होंने लोगों से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत , सपा के वरिष्ठ नेता केडी यादव, महासचिव राजमन यादव, पूर्व महासचिव नित्यानंद यादव, समाजवादी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राम सुरेश चौरसिया, रामनाथ चौरसिया, सुशील यादव, असद महताब, तारिक हुसैन, चंद्रभान पांडे, सुरेंद्र यादव, शकुंतला यादव, , राकेश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!