पिलख्तर फतेह गांव में गाय की मौत बाद विधान से हुआ अंतिम संस्कार

 

रिपोर्ट
प्रवेंद्र कुमार
फिरोजाबाद संदेश महल

पिलख्तर फतेह गांव में एक गाय की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां गाय की मौत के बाद उसका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया, जिमसे पूरे गावं के सभी लोग शामिल हुए।

गाय का अंतिम संस्कार करते हुए ग्रामीण

बताते चलें जाते कि मामला जनपद फिरोजाबाद के तहसील जसराना अंतर्गत एक गांव पिलख्तर फतेह का है, जहां लोगों की इंसानी संवेदनाएं छलककर बाहर आ गई। जहां इंसान और जानवर के प्रेम के बीच की कोई कितनी कल्पना कर सकता है।इंसान और जानवर के बीच की एक ऐसी खबर आयी है, जिसे सुन कर लोग अभिभूत हो गए।
गाय का देहांत हो जाने के बाद गड्ढा खोदकर गाय का दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में प्रेमपाल सिंह अध्यापक ओंकार सिंह बघेल बंटू रामगोपाल टेलर और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!