रिपोर्ट
सुरेश कोहली
पटौदी गुरुग्राम संदेश महल समाचार
कहने को तो बीजेपी सरकार लम्बे चौड़े वादे करती हैं लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कुछ नही होता। लोगों के अनुसार नया गांव रोड पर बना बस क्यू शेल्टर सफेद हाथी सिद्व हो रहा है। इस रूट पर कोई भी हरियाणा रोडवेज की बस ही नही चलती है बस क्यू शेल्टर तो यहाँ एक मात्र दिखावा सिद्ध हो रहा है।आपको बता दे कि इस रूट पर काफी गांव पड़ते हैं जिसमे सफेदार नगर, बास पदमका,मुमताजपुर(नया
गांव),तुरकापुर,भोंकरका,लोकरा,दरापुर,मऊ-लोकरी,मालपुरा आदि शामिल हैं लेकिन आलम ये है कि इस ग्रामीण इलाकों में कहीं भी सरकारी बस की सुविधा नही है।कुछ लोगों का कहना है की इस रूट पर सरकारी बस न चल पाने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण इलाकों से रोजाना स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं पटौदी,हेलीमंडी,गुरुग्राम जाते हैं जिससे वे सही समय पर नही पहुँच पाते हैं और अन्य लोग भी अपने काम धंधे को लेकर भी बाहर आते -जाते रहते हैं लेकिन यहां समस्या आने जाने की बनी रहती है क्योंकि रात के समय में तो इस रूट पर बुरा हाल है।यहाँ चौकाने वाला वाक्य यह भी है की इस रूट पर ऑटो वाले मन मर्ज़ी किराया वसूलते हैं वो सरकार के नियमों को धत्ता बताकर बिना कागजात के ही रोड पर ऑटो दौड़ा रहे हैं।इस सम्बंध में ऑटो चालकों के सारे कागजात की भी गहनता से जांच होनी चाहिए कि बिना कागजात के किस-किस के ऑटो सवारियों में चल रहे हैं।जिला प्रशासन को इस रूट पर बस अवश्य चलानी चाहिए ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।ग्रामीणों में प्रधान सतबीर सिंह,छज्जुराम प्रधान, सतीश कोहली, राजीव जांगड़ा,सूरज यादव,बालकिशन यादव,मास्टर जगदीश, रामेश्वर,इकबाल सिंह,धर्मबीर सिंह,लीलाराम,जिले सिंह,योगेश कुमार,राकेश कुमार,मोहित कुमार,अनिल,मनोज कुमार,जगजीवन,बच्चन सिंह,प्रकाश चन्द,डॉ.नरेश चौहान आदि का कहना है कि इस रूट पर हरियाणा रोडवेज,गुरुग्राम की कम से कम एक बस तो अवश्य ही चलनी चाहिए।