जिला बहराइच के 381अपात्र किसानों से कृषि विभाग ने 20 लाख वसूले

रिपोर्ट

रंजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 381अपात्र किसानों से 20 लाख 10 हजार रुपये की वसूली की गई है।16 जुलाई, 2021 तक योजना में 6819 किसान अपात्र पाए गए थे, जिसके बाद से कृषि विभाग ने किसानों से सम्मान निधि की वसूली शुरू की थी।

बताते चलें कि छोटे किसानों को कृषि कार्य में आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था। इसके तहत किसानों के खाते र्में 6000 रुपये की धनराशि सरकार भेजती है। वृहत स्तर पर 2019 से लागू इस योजना की शुरुआत से कई अपात्र किसान भी योजना का लाभ उठा रहे हैं जिनकी धरपकड़ व रिकवरी अब कृषि विभाग ने शुरू कर दी है। 16 जुलाई, 2021 तक जिले में 6819 किसान ऐेसे पाए गए हैं जो किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र हैं। कृषि विभाग ने ऐसे किसानों से अब रिकवरी शुरू कर दी है।

एडीओ कृषि संतोष श्रीवास्तव के अनुसार 6819 अपात्र किसानों में से अब तक 381 किसानों से रिकवरी की गई है। सभी 381 किसानों से रिकवरी की गई 20 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है। वहीं, शेष बचे अन्य अपात्र किसानों से भी रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही उनसे भी रिकवरी कर उसे सरकारी खजाने में जमा करवा दिया जाएगा। वहीं, एक अन्य ने बताया कि अपात्रों का डाटा भारत सरकार की ओर से जारी किया जाता है, दसवीं किश्त जारी होने के बाद आने वाले डाटा में अपात्रों की संख्या तीन गुनी होने का अनुमान है।रिकवरी विभाग के एक कर्मी ने बताया कि कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने एक फरवरी, 2019 के बाद किसानों से खेत खरीदा है और किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है। ये सभी अपात्र की श्रेणी में आते हैं। शपथ पत्र में साफ-साफ लिखा होने के बाद भी कई लोग योजना का लाभ ले रहे हैं। इन सभी लोगों से रिकवरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के लिए परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद वरासत पाने वाले वारिस ही पात्र हैं।

अपात्रों के प्रकार संख्या

इनकम टैक्स 2049

मृतक 639

गलत खाता नंबर 2390

डबल खाता 807

गलत आधार 934

कुल 6819

error: Content is protected !!