रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण हेतु जनपद सीतापुर में आये रिक्रूट महिला आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त आज दिनांक 05.01.22 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण होने वाले कुल 249 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई गई । कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रिक्रूट आरक्षियो ने अपने-अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ ली।
दिनांक-28.06.21 से रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से आये 250 रिक्रूट महिला आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। जिसमे अन्त: व बाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया। छः माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त 249 रिक्रूट आरक्षी पास हुए । इस दौरान कुल 10 टोलिया थी । जिनका नेतृत्व परेड कमांडर प्रथम आरती, परेड कमांडर द्वित्तीय पूनम व परेड कमांडर शिवानी देवी द्वारा किया गया।
रि0म0आ0 पूनम ने अन्तःकक्षीय व बाह्य विषयों में सर्वांग/सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा सभी रिक्रूट महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र/मेडल से सम्मानित किया गया ।
रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए क्षेत्राधिकारी आर.टी.सी राजू कुमार साव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राजकुमार यादव, आर0टी0सी0 प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश, प्रशिक्षुओं को अन्त:कक्षीय/ बाह्य कक्षीय विषयों का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आर0टी0सी0 अध्यापक, आई0टी0आई0, आर0टी0सी0 मेजर, पी0टी0आई0 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/मिश्रिख सुशील यादव, क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष सिंह, क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय, क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीन यादव, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन अमन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट महिला आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, लगन व समर्पण से कार्य करते हुए पुलिस की छवि उज्ज्वल बनाये रखने में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।