भोजपुरी फ़िल्म “बाबुल” के प्रीमियर वाराणसी में प्रेस प्रतिनिधि व छायाकारों का आमंत्रण

महोदय,
दिनांक 7 जनवरी 2022 को
भोजपुरी सिनेमा की छवि बदलने और हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी फिल्म से जोड़ने हेतु बड़ी पहल करते हुए फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा भोजपुरी फिल्म “बाबुल” का निर्माण किया गया है। जिसका प्रीमियर आगामी 7 जनवरी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे और 3 बजे के शो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आनन्द मंदिर सिनेमाहॉल में किया जा रहा है। जिसमें फिल्म से जुड़े स्टार कास्ट मौजूद रहेंगे। साथ ही पत्रकार गण को भी यह सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बाबुल सिनेमाघर में दिखाई जाएगी।
अत: आपसे आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में अपने प्रेस प्रतिनिधि व छायाकार भेजने की कृपा करें।

कार्यक्रम विवरण

भोजपुरी फ़िल्म “बाबुल” के प्रीमियर फिल्म के सितारों के साथ

दिनांक : दिनांक 7 जनवरी 2022

समय : दोपहर 12 बजे

स्‍थान :

आनन्द मंदिर सिनेमाहॉल, वाराणसी।

धन्यवाद!
फ़िल्म पी.आर.ओ.
रामचन्द्र यादव, ब्रजेश मेहर
संपर्क नंबर :
8828003461 (रामचन्द्र यादव)
9137502146 (ब्रजेश मेहर)

error: Content is protected !!