रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के सभागार में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के पत्र दिनांक-04 जनवरी 2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में शासनादेश दिनांक 29.12.2021 के माध्यम से निर्गत विस्तृत निर्देशों के क्रम में दिनांक 03.01.2022 से प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है। उक्त शासनादेश दिनांक 04 जनवरी 2022 के द्वारा उपरोक्त के दृष्टिगत 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में कोविड टीकाकरण को सफल बनाने हेतु लाभार्थी बच्चों को टीकाकरण हेतु निम्नानुसार अवकाश प्रदान किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
15 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के विद्यालयों/महाविद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु टीकाकरण के दिन एवं उसके अगले दिन का विशेष अवकाश प्रदान किया जायेगा। यदि विद्यालयों/महाविद्यालयों को ही टीकाकरण का केन्द्र बनाया जाता है तो विद्यार्थी टीकाकरण के पश्चात घर जा सकेंगे एवं उन्हें अगले दिन का विशेष अवकाश मिलेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष या इसके ऊपर की उम्र के विद्यार्थियों को 15 जनवरी तक टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से तिथि निर्धारित कराते हुये टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। तहसील सीतापुर के लिये नरेन्द्र सिंह उप प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर मो0नं0-9415767805, तहसील महोली के लिये छत्रपाल यादव प्रधानाध्यापक राजकीय उ0मा0 विद्यालय मोहरनिया सीतापुर मो0नं0-9450793171, तहसील मिश्रिख के लिये सुरेश कुमार भारती प्रधानाध्यापक राजकीय उ0मा0 विद्यालय भिठौरा सीतापुर मो0नं0-9648978237, तहसील सिधौली के लिये रश्मि श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका राजकीय उ0मा0 विद्यालय सरौरा सीतापुर मो0नं0-8601922035, तहसील महमूदाबाद के लिये राजमहातिम यादव प्रधानाध्यापक राजकीय उ0मा0 विद्यालय भिटकुरा सीतापुर मो0नं0-9451407737, तहसील बिसवां के लिये राजेश कुमार यादव प्रधानाध्यापक मो0नं0-9918437100 तथा तहसील लहरपुर के लिये साबिर अली प्रधानाध्यापक मो0नं0-9411123811 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की है कि टीकाकरण के लिये आने वाले छात्र आवश्यक दस्तावेज लेकर आयें एवं भोजन अवश्य करके आयें।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवी सहाय तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।