सीएचसी हैसर बाजार में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 तीसरे बूस्टर का लगा प्रथम डोज

रिपोर्ट

घनश्याम तिवारी

धनघटा संत कबीर नगर संदेश महल समाचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पर सोमवार को कुल 35 स्वास्थ्य कर्मियों को तीसरे बूस्टर का प्रथम डोज लगाया गया ।इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार के प्रयोगशाला सहायक को कोविड-19 का तीसरे बूस्टर का प्रथम डोज लगा। इसी क्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ यासिर खान,डाॅ जितेन्द्र चौधरी,डाॅ अंजू मिश्रा, डॉक्टर पी एन शुक्ला, हरिवंश, अजीत, गोपेंद्र यादव, अनुज प्रेमचंद्र ,समेत कुल 35 स्टाफ को तीसरे बूस्टर का प्रथम डोज लगा। मालूम हो कि तीसरे चरण में कोविड-19 कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैलने के चलते हैसर स्वास्थ्य कर्मियों से  कोविड-19 का डोज लगा कर यह अभियान प्रारम्भ किया गया।

error: Content is protected !!