सरकारी भूमि पर लगे पेड़ों को काटे जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

 

रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी दबंगों के हौसलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमें ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन पर खडे़ यूकेलिप्टस के पेड़ों को जबरन काटे जाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पेड़ बंजर भूमि पर लगे हुए थे। जिसे गांव के ही एक दबंग किस्म के व्यक्ति द्वारा मनमानी तरीके से बेंच दिया गया और मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने पेड़ों को काट भी डाला मामले की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने काटे गए पेड़ों का विरोध किया तो विपक्षी जान माल की धमकी भी डाली मौके की नजाकत को देखते हुए प्रधान ने सूचना पुलिस को दी, सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मौके से विक्रेता व ठेकेदार को पकड़ कर थाने ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर विकास खंड सूरतगंज थाना रामनगर का है।

ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में लहुरा तालाब के किनारे बंजर सरकारी जमीन में लगे पेड़ यूकेलिप्टस को गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्ति रुस्तम तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी ने ठेकेदार दीपू ग्राम मीरपुर निवासी के हाथों सरकारी पेड़ों को बेंच दिया था। जिसे मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने जब मना किया।तब दबंग रुस्तम ने प्रधान को धमकाने लगा और विरोध करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों को अवैध रूप से काटने के आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना रामनगर पुलिस को पेड़ों के काटे जाने की सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके से ठेकेदार दीपू व रुस्तम तिवारी को सरकारी पेड़ों को काटते हुए पकड़ कर थाने ले गई है। मनमानी तरीके से सरकारी भूमि पर कटे पेड़ों व मौके से पकड़े गए आरोपी सहित ठेकेदार के विरुद्ध कौन सी कारवाई होती है यह भविष्य के गर्भ में है।