ग्राम प्रधान की अहम भूमिका से बाज़नगर में कोविड-19 के लगे दोनों डोज

 

रिपोर्ट
शुकुल कुमार
सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर के ग्राम पंचायत बाज़नगर में कोविड-19 का अभियान चलाया गया। जिसमें आश बहू, एन एन एम, पंचायत सहायक रोजगार सेवक व प्रधान की उपस्थिति में घर घर जाकर सर्वेक्षण किया गया जिसमें 45‌ से 60 वर्ष एवं 15 से 20 वर्ष आयु ‌के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें सभी को फर्स्ट व सेकंड दोनों डोज लगाये जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत बाजनगर में कोविड 19 की वैक्सीन का कोरम पूरा हो चुका है।इसमेें ग्राम प्रधान ‌की अहम भूमिका रही है।

error: Content is protected !!