रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता आम आदमी पार्टी के छाता विधानसभा से विधायक प्रत्याशी प्रहलाद चौधरी(हताने वाले) की क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता के कारण अन्य सभी दलों एवं वर्तमान सरकार के प्रतिनिधियों की चिंताए बढ़ गयी हैं,अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर उत्तर प्रदेश का विकास कराने के वादे पर जनता का भरपूर सहयोग एवं समर्थन प्रहलाद चौधरी को मिल रहा है, वही चाहता विधानसभा के गांव फालेन में प्रहलाद चौधरी का युवाओं ने बहुत ही भव्य स्वागत किया आम आदमी पार्टी के प्रति गांव लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है इस अवसर पर ठा. चन्द्रपाल,ठा.अमरचंद्र,कान्हा प्रधान, मास्टर प्रदीप, योगेंद्र प्रधान, कुम्पी पहलवान नंदगाँव,चौ.मदन लाल,हुकम सिंह,बालकराम पंडित हताना,चन्द्रभान कोसी,विजय डॉक्टर,गुलाब ठेकेदार, हरिवंश, बच्चू प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।