क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा सपना-डाॅ बन्धू चौहान

रिपोर्ट

घनश्याम तिवारी

धनघटा संत कबीर नगर संदेश महल समाचार

धनघटा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा सपना है। सपने को साकार करने के लिए मैं अवतार लिया हूं। उक्त बातें मंगलवार को धनघटा विधानसभा क्षेत्र के डेबरी, अशरफ पुर, चपरा पूर्वी, बभनौली,संठी समेत दर्जनों गांव के जनसंपर्क के दौरान धनघटा विधानसभा के भाजपा से भावी प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य डॉ बंधू चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि  पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें चुनाव में धनघटा विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने का भरोसा दिया है।इसी भरोसे के साथ भाजपा नेता ने कहा कि यदि पार्टी ने चुनावी समर में उतारने का मौका दिया तो जिस तरह से जनता का आशीर्वाद व समर्थन उन्हे मिल रहा है। इस आशीर्वाद रुपी कर्ज को क्षेत्र का चौमुखी विकास कर उतारेंगे। डॉ चौहान ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को की चर्चा करते हुए कहा की दोनों सरकारों ने मिलकर सभी जाति धर्म के  गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों, महिलाओं, दलितों व पिछड़ों के  लिए कार्य किया है। भाजपा नेता ने प्रदेश सरकार के अपराध मुक्त करने के साथ पीएम आवास, शौचालय, उज्जवला गैस योजना, जन धन योजना से लेकर तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर हरेंद्र कुमार, नंद लाल गौतम, संचित चौधरी, बहादुर चौहान, आकाश पांडेय, मशहूर आलम समेत तमाम  कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!