रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को खैराबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने चिल्ड्रेन वार्ड व अन्य वार्डों को देखा। जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लांट व रिफिलिंग प्लांट का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को दृष्टिगत रखते हुये चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं एवं सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करते हुये जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायें। चिकित्सालय परिसर के आस-पास एवं चिकित्सालय में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लोगों को कोविड वैक्सीनेशन व मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जाये। साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराये जाने तथा अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से कार्यों के सफल क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के विषय में जानकारी ली तथा इनके त्वरित निराकरण के निर्देश प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड खैराबाद के सरैंयासानी स्थित अस्थाई गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अलाव, भूसे व चारे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये व शेड का भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन, गौ गर्भाधान केन्द्र के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत की जा रही तालाब की खुदाई कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।