अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।निर्देश के क्रम में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त त्रिलौकी प्रसाद पुत्र राम खेलावन निवासी वारिस अली पुरवा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को मौलाना कालेज रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 21/22 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया है।

अभियुक्त त्रिलोकी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 422/06 धारा 459/511 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 510/06 धारा 307 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
3. मु0अ0सं0 511/06 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
4. मु0अ0सं0 563/06 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
5. मु0अ0सं0 098/07 धारा 382/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
6. मु0अ0सं0 102/07 धारा 395/397 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
7. मु0अ0सं0 103/07 धारा 395/397 भादवि थाना इटौजा जनपद लखनऊ
8. मु0अ0सं0 134/07 धारा 307 भादवि थाना इटौजा जनपद लखनऊ
9. मु0अ0सं0 330/07 धारा 459/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
10. मु0अ0सं0 700/08 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
11. मु0अ0सं0 094/09 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
12. मु0अ0सं0 239/11 धारा 380/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
13. मु0अ0सं0 147/17 धारा 380/457 भादवि थाना बन्दोसराय जनपद बाराबंकी
14. मु0अ0सं0 21/22 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर

पुलिस टीम थाना महमूदाबाद –
1. प्र0नि0 अनिल कुमार सिंह
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र बहादुर सिंह
3. हे0का0 राजेन्द्र यादव
4. हे0का0 रजनीश
5. का0 पवन

error: Content is protected !!