भौतिक सत्यापन,कर संबंधितअधिकारियों को दिये दिशा निर्देश- डीएम दिव्या मित्तल

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के दृष्टिगत मंगलवार को थाना महुली व थाना धनघटा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुखलिसपुर नाथनगर, महुली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनौली , प्राथमिक विद्यालय टाडा हैसर बाजार, थाना धनघटा का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान बूथ पर बिजली, पानी व सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओ का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया व पोलिंग सेंटरों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबंधन करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व मतदान के समय मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त अफसरों द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!