रतनपुर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, चुनाव बहिष्कार

 

गांव के मुख्य मार्ग पर बैनर टांगकर किया प्रदर्शन

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर ग्रामीण विरोध पर उतर आए हैं। रतनपुर में सड़क न बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर चुनाव बहिष्कार बैनर टांगकर प्रदर्शन किया।

विकास खण्ड की ग्राम सभा रठेह का मजरा रतनपुर आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी विकास से अछूता है। गांव जाने वाला मुख्य मार्ग कच्चा होने के साथ ही बदहाली का शिकार है। ग्रामीणों को मार्ग कच्चा होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण जोर सिंह जाटव ने बताया कि गांव की आबादी 500 व 300 वोटिंग की है।मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 900 मीटर है। किसी के बीमार पड़ने पर एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है जिससे उसे चारपाई पर लिटाकर ले जाना पड़ता है।बरसात के दिनों में फिसलन व जलभराव होने के कारण दो माह तक बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। इसी रास्ते से महाशिवरात्रि में कांवरिया निकलते हैं। सड़क बदहाल होने के कारण फिसलने से कई कावरियों की कांवर खंडित हो जाती हैं। उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक व डीएम को प्रार्थना पत्र दिया पर सिर्फ आश्वासन मिला। इस बार पूरे गांव ने सड़क का निर्माण न होने तक वोट न डालने का निर्णय लिया है।ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर चुनाव बहिष्कार का बैनर टांगकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में रामरतन जाटव, जीतू जाटव, शेर सिंह, ब्रहमानंद, दिनेश कुमार, आदेश कुमार, प्रमोद कुमार, श्याम बाबू, देवेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह, राजीव दुबे, रणवीर सिंह, जगदीश सिंह, कमलेश कुमार, राजकुमार, बीटू, राजू, अखिलेश, पिंटू, ब्रम्हानंद, शिवम कुमार, शिवकुमार, अवधेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

 

error: Content is protected !!