विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बृज भूषण एवम् पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ लक्ष्मी सिंह द्वारा जनपद सीतापुर के रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह की उपस्थिति में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों की गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था के साथ आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा की गयी तथा कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल,राज्य सशस्त्र बलों के रुकने हेतु निर्धारित केन्द्रीय विद्यालय सीतापुर तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तरीनपुर का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!