पंकज शाक्य
बिछवां/मैनपुरी- क्षेत्र में सीओ भोगाँव के निर्देशन में सीआरपीएफ के जवानों व पुलिस फोर्स ने चुनावों के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया और लोगों में शांन्ति का माहौल पैदा किया।
शुक्रवार को सीओ भोगाँव चंन्द्रकेश सिंह के निर्देशन में सीआरपीएफ के दर्जनों जवानों ने कमांन्डेंन्ट बिनय कुमार यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांन्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र के गाँवों अंजनी, सुल्तानगंज, चिर्रा, फर्दपुर, बिछवां, भनऊ, जगतपुर आदि गाँवों में फ्लैग मार्च करते हुये अराजक तत्वों को शांन्ति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर सीओ भोगाँव चंन्द्रकेश सिंह, थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी, उपनिरीक्षकों में दर्शन सिं , राजीव कुमार सिंह, हरेंन्द्र सिंह, दुष्यंत कुमार कौशिक के साथ भारी फोर्स मौजूद रहा।