जल निकासी को नहीं बना नाला, तो ग्रामीण प्रधान के साथ पहुंचे तहसील

एसडीएम को दिया ज्ञापन और किया विरोध प्रदर्शन

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- ग्रामप्रधान की अगुआई में इन्दरपुर सुजानपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम जयप्रकाश को ज्ञापन दिया कि गांव धर्मपाल में नाला न होने के कारण गांव की सड़क व मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता है। जिससे गांव के लोगों को आनेजाने में काफी परेशानी होती है। उक्त नाले के लिये प्रधान ने भी अपनी सहमति देदी है। लेकिन गांव के दबंग लोग जिनमें कश्मीरसिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, बबूल व शैलेन्द्र यादव,जयहिन्द यादव निवासीगण भवानीगढ ने काम को जबरन रोक दिया है। नाला का निर्माण पहले भी शुरू किया गया था पर उसे विपक्षियों के दबाव के चलते रोकना पडा था। ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कराने की मांग की है। मांग करने बालों में बिजेन्द्र, सतेन्द्र, शिवकान्त, श्रीचन्द्र, महेश, बीरेन्द्र, राजीब, अमरसिंह, अरजेश, बृजमोहन तथा राकेश आदि थे।

error: Content is protected !!