उप डाकघर का 15 दिनों से सर्वर डाउन कामकाज ठप

 

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित उप डाकघर में करीब 15 दिन से सर्वर डाउन होने के चलते कामकाज ठप है। यहां पर आने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने प्रधान डाकघर अधीक्षक से कर सुविधाएं बहाल कराने की मांग की है। ऐसे ही समस्या ग्रामीण क्षेत्र के भी कई डाकघरों में है।अधिवक्ताओं को हो रही सबसे ज्यादा समस्या: कलेक्ट्रेट में एनआईसी के बगल स्थित उप डाकघर में विगत 1 जनवरी से सभी कामकाज ठप चल रहे हैं। इस डाकघर से वकीलों के साथ ही विभाग के लोग डाक रजिस्ट्री का काम करते थे। सर्वर डाउन होने से रजिस्ट्री का काम प्रभावित चल रहा है। जिससे अब जरूरतमंद लोगों को प्रधान डाकघर से कामकाज निपटाने पड़ रहे हैं। अधिवक्ता अजय सिंह, राजेश वर्मा, दिवाकर व राहुल कुमार आदि ने बताया कि इस संबंध में प्रधान डाकघर के अधीक्षक को शिकायत की गई है। जल्द ही सेवाएं बहाल नहीं हुई तो हड़ताल की जाएगी।

error: Content is protected !!