बोले, किसी भी कीमत पर नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त
पंकज शाक्य
मैनपुरी- मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ आयोजित बैठक में कहा कि परीक्षा सकुशल, निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शान्तिपूणर् ढ़ग से हो इसकी जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापकों की होगी, यदि किसी के द्वारा परीक्षा की सुचिता को भंग करने की चेष्टा की या परीक्षा में विघ्न डालने की कोशिश की तो उसके विरूद्व दण्डात्मक कायर्वाही होगी, किसी भी परीक्षाथीर् को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश पत्र, काले बाल प्वांइट पेन के अलावा अनुचित सामग्री, मोबाइल, इलैक्ट्राॅनिक डिवाइस ले जाने की इजाजत न होगी, किसी भी कक्ष निरीक्षक, परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी, कमर्चारी को परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल ले जाना प्रतिबन्धित होगा, परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा कक्ष के अन्दर कोई भी अधिकारी, कमर्चारी, परीक्षाथीर् मोबाइल का प्रयोग करते पाया गया तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दजर् होगी।
सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक छात्र की आईडी चैक करना तैनात किये गये कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी 2022 को प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा 28 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगी, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 16379 परीक्षाथीर् सम्मलित होंगे, द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 19 परीक्षा केन्द्रों पर अपरान्ह 02.30 बजे से 05 बजे तक होगी, इस परीक्षा में 10197 परीक्षाथीर् प्रतिभाग करेंगे, परीक्षा के प्रश्नपत्र संबंधित मजिस्ट्ेट द्वारा अपने अधीन विद्यालयेां में परीक्षा प्रारभ्भ होने से दो घण्टे पहले पहुंचाने होगें इसलिए सभी मजिस्ट्ेट समय से प्रश्न पत्र प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आसपास पैनी नजर रखी जाये, किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को 200 मीटर की परिधि में एकत्र नहीं होने दिया जाये, प्रश्न पत्र खोले जाने की वीडियोग्राफी करायी जाये। उन्होने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की फोटो स्टेट की दुकानें, साइबर कैफे बन्द रहेंगे।
अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा हेतु 28 परीक्षा केंद्रों पर 01-01 केन्द्र व्यवस्थापक, पयर्वेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, सभी 28 परीक्षा केंद्रों को 08 सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हेतु 19 परीक्षा केंद्रों पर 01-01 केंद्र व्यवस्थापक, पयर्वेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है, निधार्रित 19 परीक्षा केंद्रों को 06 सेक्टर में विभाजित कर, 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, तैनात किए गए हैं। उन्होंने तैनात किए गए सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने निधार्रित परीक्षा केंद्र, सेक्टर में परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटा पूवर् अवश्य पहुंचे, अपनी देख-रेख में परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी कराएं, तलाशी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगने वाले कक्ष निरीक्षकों से उनका कोई पाल्य परीक्षा में शामिल नहीं हैं का, प्रमाण पत्र लिया जाये, कोई भी कक्ष निरीक्षक, ड्यूटी पर तैनात कमीर् मोबाइल का प्रयोग किसी दशा में न करें, सुनिश्चित किया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूणर्, सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा, जिन परीक्षा केंद्रों पर 700 से अधिक परीक्षाथीर् शामिल होगंे वहां 01 निरीक्षक, 01 उप निरीक्षक, 05 कांस्टेबल, 02 महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जहां 700 से कम परीक्षाथीर् होंगे उन केंद्रों पर 01 सब इंस्पेक्टर, 05 कांस्टेबल, 02 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है, जनपद के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड-़भाड़ वाले स्थानों पर भी परीक्षा के दिन भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार् ने बताया कि सैन्ट मैरी स्कूल आश्रम रोड, सेठ छन्नूलाल बजाज मै.मो. स्कूल पंजाबी काॅलौनी, पैराईज्ड पब्लिक स्कूल किशनी रोड मंछना में 800-800, डा किरन सौजिया सीनियर सैकेन्डरी स्कूल ब्लाॅक-ए, ब्लाॅक-बी में 750-750, एसबीआर इ.का., सेंट थाॅमस सी.सै.स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, राजीकीय इ.का. में 700-700, कु.आर.सी. महा विद्यालय भाग-ए, भाग-बी, जे.एस. मेमोरियल बाईपास रोड मैनपुरी, श्री जी करूणा सागर इ.का., कु. आर.सी कन्या इण्टर कालेज, सनातन धमर् इ.का., लाॅडर् कृष्णा एजूकेशनल जू. हा. स्कूल, धीरेन्द्र पाल इन्सटीटयूट में 600-600, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, आदशर् राष्ट्रीय इ. काॅलेज, गंगा सहाय कन्या इण्टर कालेज, पं. शिव कुमार स्मृति इ.का. मंछना, एसबीआरएल वैश्य रेजी. एकेडमी ब्लाॅक-ए, ब्लाॅक-बी में 500-500, आकांक्षा ग्लोबल एकेडेमी भोगांव रोड में 450, दयानन्द इण्टर कालेज में 429, एकरसान्द इ.का., चित्रगुप्त इ.काॅ. में 350-350, गौतम बुद्व इण्टर कालेज में 300 परीक्षाथीर् शामिल होंगे। उन्होने शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यथिर्यों से कहा है कि वह परीक्षा प्रांरम्भ होने के 30 मिनट पूवर् प्रत्येक दशा में अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जायें, विलम्ब से पहुंचने वाले अभ्यथिर्यों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होने कहा कि अभ्यथीर् प्रवेश पत्र के साथ डीएलएड, बीएड परीक्षा के मूल अंक प्रमाण पत्र, सम्बन्धित संस्था से उत्तीणर् अंकपत्र की प्रमाणित, सत्यापित प्रति साथ लेकर अवश्य आयें।
बैठक में केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारी आदि उपस्थित रहे।