रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद में चतुर्थ चरण में मतदान होना है, जिसके लिये नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से प्रारम्भ की जायेगी। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने सोमवार को तहसील सदर के परिसर में बनाये गये नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि 145-महोली के लिये न्यायालय उप संचालक चकबन्दी सीतापुर कक्ष संख्या-10 पुरानी तहसील भवन, 146-सीतापुर के लिये न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सीतापुर कक्ष संख्या-11 पुरानी तहसील भवन, 147-हरगांव (अ0जा0) के लिये न्यायालय उपजिलाधिकारी सीतापुर कक्ष संख्या-07 नवीन तहसील भवन, 148-लहरपुर के लिये न्यायालय नायब तहसीलदार हरगांव, कक्ष संख्या-12 नवीन तहसील भवन, 149-बिसवां के लिये न्यायालय तहसीलदार सीतापुर कक्ष संख्या-02 नवीन तहसील भवन, तहसील सीतापुर, 150-सेवता के लिये न्यायालय नायब तहसीलदार सदर, कक्ष संख्या-09 नवीन तहसील भवन, 151-महमूदाबाद के लिये न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक, कक्ष संख्या-10 नवीन तहसील भवन, 152-सिधौली (अ0जा0) के लिये न्यायालय नायब तहसीलदार ऐलिया कक्ष संख्या-11 नवीन तहसील भवन व 153-मिश्रिख (अ0जा0) के लिये न्यायालय तहसीलदार न्यायिक सीतापुर कक्ष संख्या-09 पुरानी तहसील भवन, तहसील सीतापुर में नामांकन प्रक्रिया संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नामांकन प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि डिस्टेसिंग हेतु गोले बनाये जाये तथा बेरीकेटिंग का प्रबन्ध भी सुनिश्चित किया जाये। प्रवेश व निकास मार्गों की अलग-अलग व्यवस्था की जाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने खैराबाद नगर पालिका कार्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। दिव्यांगजनों हेतु रैम्प का प्रबन्ध भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खैराबाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।