खडी ट्रक से चोरो ने उड़ाए लाखो का सामान

रिपोर्ट

संदीप तिवारी

संदेश महल समाचार वाराणसी

वाराणसी मिर्जामुराद रूपापुर सर्विस लेन पर खड़ी ट्रक से बीती रात को रस्सा तिरपाल काटकर लाखों के डाबर दन्त मंजन व डीजल चोरी जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर सर्विस लेन पर खड़ी ट्रक से बीती रात को रस्सा तिरपाल काटकर चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए वही भुक्तभोगी ट्रक चालक शौकीन ने बताया कि हम यूपी 84 टी 9624 न0 की ट्रक में गाजियाबाद से डाबर दंत मंजन लादकर एक्सल इंटरप्राइजेज रूपापुर आए थे जहाँ साप्ताहिक बंदी की वजह से गाड़ी खाली नहीं हो पाई जहाँ बीती रात में चोरों ने हमारे ट्रक से रस्सा तिरपाल काटकर 38 पेटी मंजन व डीजल लॉक तोड़कर 9 हजार का डीजल लेकर भाग गए। ट्रक चालक द्वारा 38 पेटी मंजन व डीजल की कीमत लगभग लाख रुपए बताया गया भुक्तभोगी ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

error: Content is protected !!