रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
संतकबीरनगर जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एरियर के नाम पर 20 हजार का रिश्वत ले रहे ट्रेजरी में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात अवधेश मिश्रा नाम का सहायक लेखाकार 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत रजनीश राय नाम के शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन की टीम से किया था. बता दें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का है, जहां पर धनघटा थाना क्षेत्र के खाजो गांव के रहने वाले रजनीश राय के पिता की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी और उनका पारिवारिक पेंशन बनवा रहा था. एरियर की राशि डेढ़ लाख थी, जिसको देने के लिए ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। पैसा देने मे असमर्थ रजनीश राय ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन से की थी।