पंकज शाक्य
मैनपुरी- पिछले कुछ दिनो से जिला में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित किशोर सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 570 मरीजों ने पंजीकरण कराकर उपचार लिया। जिनमें अधिकतर मरीज सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित पाए गए।कस्बा भोगांव के मोहल्ला कबीरगंज निवासी राजेंद्र का 14 वर्षीय पुत्र मयंक पिछले कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम व खांसी से पीड़ित चल रहा था। परिजन उसका उपचार निजी चिकित्सक के यहां उपचार करा रहे थे। मंगलवार को हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मयंक को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह शहर के मोहल्ला करहल रोड निवासी 50 वर्षीय विनोद गुप्ता व बेवर के ग्राम सैदपुर निवासी 50 वर्षीय सरला देवी पत्नी चंद्रपाल सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित चल रहे थे। हालत गंभीर होने पर इन दोनों मरीजों को अलग-अलग समय में अस्पताल में लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने इन्हें भी मृत घोषित कर दिया।