धनघटा पुलिस ने अद्धसैनिक बलों के साथ किया गया पैदल फ्लैग मार्च

रिपोर्ट

घनश्याम तिवारी

धनघटासंतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जनपद के  पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत  उप जिला मजिस्ट्रेट योगेश्वर सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश तथा प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा विनय कुमार पाठक  के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों व पुलिस बल के साथ धनघटा थाना क्षेत्रान्तर्गत  धनघटा चौक  से बन्डाबाजार ,हैसर बाजार ,शनिचरा बाजार  धनघटा बाजार समेत थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा एवं शांति पूर्ण महौल मे चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।

error: Content is protected !!