रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर को सर्किल मिश्रिख के अंतर्गत आने वाले समस्त थानों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अब तक की गयी कार्यवाही की संयुक्त समीक्षा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा की गयी। दोनों अधिकारियों द्वारा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, हिंसा रहित संपन्न कराने हेतु कृत कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश निर्गत किये गये। समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी मिश्रिख, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने थाने के हल्का उपनिरीक्षकों एवम् बीट आरक्षियों के साथ उपस्थित रहे।