रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीत कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर में स्वीप/सोशल मीडिया वोटर अवेयरनेस फोरम के अंतर्गत प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।
इसी क्रम में डी०एल०एड० बैच-2021 के प्रशिक्षुओं के मध्य मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सभी प्रशिक्षओं ने प्रतिभाग किया। समस्त प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया यह कार्य अत्यन्त सराहनीय रहा। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं में निश्चित तौर मतदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी एवं वे मतदान में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रवक्ता स्नेहलता वर्मा, प्रवक्ता रश्मि सिरोही, प्रवक्ता राजेश्वरी वर्मा एवं प्रवक्ता मोनिका गौतम ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभायी। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः प्रशान्त वैश्य व अनुराधा कनौजिया, वर्ग स और स्मृति दीक्षित वर्ग ब ने स्थान प्राप्त किया।