रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार
कलयुगी चाची ने सामाजिक रिश्तों को तार तार करते हुए भतीजे के साथ फरार हो गई। जबकि बताया जाता है कि फरार महिला दो बच्चों की मां है।
गौरतलब हो कि वाराणसी कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई दो बच्चों की मां अपने ही भतीजे के साथ फरार हो गई अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गई दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम संबंध था घटना की जानकारी महिला के पति व घर वालो को हुई तो थाने पहुंचकर भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया उसने पत्नी और दोनों बच्चों का पता लगाने की गुहार की घटना की पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है महिला जो दो बच्चों की मां है उसका पति काफी दिनों से मुंबई रहता है इस बीच उसका अवैध संबंध अपने ही भतीजे से ही हो गया दोनों अक्सर मौका मिलने पर लुक-छिप के मिलते थे इसकी भनक परिवार को नहीं लग सकी महिला का पति घर आता था लेकिन उसको भी इस प्रेम संबंध का तनिक एहसास नहीं हो सका चाची और भतीजे ने अपने संबंध को और मजबूत करने के लिए साथ रहना तय किया और घर से भागने की योजना बनायी