रिपोर्ट
हिमांशु यादव/विपिन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के अंतर्गत ग्राम निवासी कुलीपुर संकिसा रोड भारतीय जनता पार्टी से रामनरेश कैबिनेट मंत्री अग्निहोत्री ने चुनाव को लेकर लोगों से संवाद किया और चुनाव के बारे में जानकारी दी। सभी मत अपने मतदान करें। जनपद मैनपुरी में 20 फरवरी मतदान होगा सभी वोटर अपने मतों का सही से मतदान करें। इसी मौके पर पूर्व प्रधान नेत्रपाल सिंह,कलेक्टर सिंह,सुरेंद्र सिंह, पन्नालाल,जयसिंह,कुंवर पाल,मोहनलाल, उपदेश,हरनाम सिंह,रवि सिंह आदि लोगों ने आकर मंत्री का भव्य स्वागत किया। और उन्होंने लोगों को चुनाव के बारे में जानकारियां दी।