रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार
स्वच्छ भारत की अंबेस्डर श्वेता चौधरी पर मंडुवाडीह थाने में एक व्यापारी ने बकाया पैसे नहीं देने और विश्वास का आपराधिक हनन करने का मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी के अनुसार,15 लाख 73 हजार रुपये श्वेता चौधरी और उसके पति पर कालीन और साड़ी का बकाया है। व्यापारी की तहरीर के अधार पर वरुणा जोन के मंडुवाडीह थाने में श्वेता चौधरी और उसके पति अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कमिश्नरेट पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने इस संबंध में पुलिस की एक टीम भी मुंबई भेजने के लिए गठित की है।
साड़ी व्यापारी राजीव के अनुसार वेस्ट मुंबई के स्पेस मलाड स्थित रूस्तममजी एलेंजा माइंड निवासी श्वेता चौधरी से पुराना व्यापारिक और घरेलू संबंध था। आरोप है कि उसी का फायदा उठाकर श्वेता ने अपने पति अमित चौधरी के लिए दो साल पूर्व दो लाख 81 हजार रुपये उधार लिए थे। यह रकम उनके एसएस इन्वेस्टमेंट के बैंक खाते में दी गई थी।इसके बाद श्वेता और अमित चौधरी के कहने पर भदोही के कालीन कारोबारी के यहां से 9 लाख 77 हजार 508 रुपये की कालीन भी कुरियर के माध्यम से उनके मुंबई के पते पर भिजवाई। इसके साथ ही तीन लाख 15 हजार की साड़ी भी भेजी गई थी।बकाया भुगतान और उधार दी हुई रकम का तगादा शुरू किया तो पहले आजकल कहते हुए टरकाते रहे, बाद में पैसे देने से ही दोनों मुकर गए। इसके बाद दोनों ने फोन पर गुस्से में गाली गलौज करते हुए कहा कि अब तुम्हारा पैसा नहीं मिलेगा। मुकदमे के विवेचना अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच को एक टीम जल्द ही मुंबई भी भेजी जाएगी। उन दोनों आरोपियों से मोबाइल पर बातचीत भी नहीं हो पा रही है।