रामलीला में अंगद का भूमिका निभाने वाले छोटे लाल सोनकर का निधन

रिपोर्ट

संदीप तिवारी संदेश महल समाचार

रामलीला मे अंगद का भूमिका निभाने वाले छोटे लाल सोनकर का निधन
वाराणसी मिर्जामुराद।कछवांरोड स्थानीय बाजार निवासी रामलीला मे अंगद का भूमिका निभाने वाले छोटे लाल सोनकर (45 वर्ष)का निधन हो गया उन्हे इलाज के लिए वाराणसी स्थित निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था बाल राम लीला समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह समेत समिति के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त जताया कछवांरोड युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा कि वे रामलीला मे अच्छे पात्र होने के साथ व्यवसायियों मे लोकप्रिय थे।

error: Content is protected !!