मथुरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में अवैध रूप से धन के आवागमन को रोकने के लिए थाना छाता पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा केडी मेडिकल कॉलेज चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग कारों से साढ़े पांच लाख रुपये की नकदी बरामद की गई।
थाना कोतवाली इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के अनुपालन में अवैध रूप से धनराशि जाने के संबंध में चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे के ऊपर केड़ी मेडिकल कॉलेज चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी चेकिंग के दौरान कार संख्या HR 29 AU 2831 साहिब पुत्र समसुद्दीन लधियापुर फरीदाबाद चैक किया। उसकी गाड़ी से साढ़े 3 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई जिसका वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
उसके बाद सुनील पुत्र सूरजभान निवासी सनसिटी हाय जिला रोहतक हरियाणा को भी चेकिंग के दौरान रोका गया तो उसकी गाड़ी से 2 लाख रुपये बरामद हुए। वह भी अपनी नगदी का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद उसकी नगदी को भी जब्त कर लिया गया। वही दूसरी ओर भाजपा के कोसीकलां नगर अध्यक्ष हुकुम अग्रवाल की कार प्रचार सामग्री के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ी। सोमवार की देर रात जांच के बाद कार को सीज करते हुए चालक का चालान किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कार से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद हुई है जिसे जब्त कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।