करछना की बेटी ने नीट परीक्षा में लहराया परचम

करछना  प्रयागराज- श्वेता गौतम पुत्री अशोक गौतम( पूर्व राज्य मंत्री )एवं सेक्टर प्रभारी निवासी( दादूपूर ,अमिलिया, करछना )ए डी ए कॉलोनी नैनी प्रयागराज नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिसे लेकर परिवार जन समेत शुभचिंतकों में खुशी है श्वेता ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया है  जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर एक बेटी को आगे बढ़ाने का काम किया है अब उसका डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा आशय की जानकारी कटौली गांव निवासी रवि गौतम ने दी है रवि ने बताया कि रिश्ते में भांजी लगने वाले श्वेता के पिता मेरे जीजा अशोक गौतम ने कभी बेटा बेटी में फर्क नहीं समझा सदैव दोनों की बराबरी का हक देकर उन्हें आगे बढ़ने की नसीहत देते रहे।

error: Content is protected !!