चुनाव प्रेक्षक संग एसडीएम व सीओ ने करीब एक दर्जन संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल

चुनाव प्रेक्षक डा. एस नटराजन ने विधानसभा क्षेत्र के थाना ईसानगर के संवेदनशील बूथ शेरपुर , लौकाही, रुद्रपुर, नरगड़ा, रायपुर, बेल्तुआ, ईसानगर, हसनपुर कटौली आदि करीब एक दर्जन बूथों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था परखी । अधिकारियों ने ग्रामीणों से शान्तिपूर्वक मतदान करने की अपील की उन्होंने कहाकि सभी मतदाता शान्ति पूर्वक मतदान करे। किसी भी प्रकार के भय व लालच में न फंसे। रैली जुलूस न निकाले किसी के द्वारा भय दिखाया जाता है या फिर कोई लालच दिया जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार अराजकता होने पर प्रशासन सख्ती बरतने को मजबूर होगा। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वे शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को सफल बनाएं। भ्रमण के दौरान चुनाव प्रेक्षक डा. एस नटराजन , एसडीएम धीरेंद्र सिंह, सीओ टीएन दुबे,एसएचओ ईसानगर चन्द्रशेखर सिंह मौजूद रहे।

error: Content is protected !!